अतिक्रमणमुक्त जल निकायों का डाटा पोर्टल पर कराएं अपलोड

टॉप न्यूज़

लखीसराय। गुरुवार को समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें डीएम के साथ डीडीसी अनिल कुमार ने सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ जल-जीवन-हरियाली अभियान की प्रगति की गहन समीक्षा की। वित्तीय वर्ष 2020-21 की समाप्ति के बाद पहली बैठक में डीडीसी ने सभी विभागों के पदाधिकारियों, बीडीओ, सीओ और नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी से बारी-बारी से अभियान की प्रगति की समीक्षा की। जिले में चिह्नित अतिक्रमित कुल 326 सार्वजनिक जल संचयन संरचना को अतिक्रमणमुक्त करने की दिशा में अबतक हुई कार्रवाई के बारे में डीडीसी ने सभी सीओ से जानकारी प्राप्त की। वैसे जल संरचना जिसे अतिक्रमणमुक्त कर दिया गया है उसे डाटा विभाग के पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड कराने को कहा। साथ ही उन्होंने शेष बचे सार्वजनिक जल संरचना तालाब, पोखर को अविलंब अतिक्रमणमुक्त करने का निर्देश दिया। बैठक में डीएम और डीडीसी ने जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत जिले में अब तक पोखर का निर्माण, सोख्ता निर्माण, आहार और पइन का जीर्णोद्धार, चेकडैम निर्माण एवं वाटर हार्वेस्टिग आदि की समीक्षा की। बैठक में दोनों अधिकारियों ने सभी बीडीओ एवं सीओ को जल-जीवन-हरियाली अभियान को जनभागीदारी से जोड़ने, मंगलवार को अभियान के तहत होने वाले जागरूकता कार्यक्रम को और प्रभावी बनाने का निर्देश दिया। बैठक में डीसीएलआर संजय कुमार, डीईओ संजय कुमार सिंह, नप ईओ विपिन कुमार सहित अन्य विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।

अतिक्रमणमुक्त जल निकायों का डाटा पोर्टल पर कराएं अपलोड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *